नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) सीवेज उपचार संयंत्रों और सीवरेज प्रणालियों की ‘टर्नकी’ परियोजनाओं के विकास में शामिल एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने 650 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 140-148 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा, आईपीओ 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 21 नवंबर को बोली लगा पाएंगे।
प्रस्तावित आईपीओ 3.87 करोड़ के नए शेयर और 52.68 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स सरकारी प्राधिकरणों/निकायों के लिए जल तथा अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों और जल आपूर्ति योजना परियोजनाओं के डिजाइन, निर्माण, संचालन तथा रखरखाव में लगी हुई है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.