scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतरिलायंस, टाटा कंज्यूमर के प्रवेश से पेय श्रेणी का होगा विस्तार: कोका-कोला इंडिया

रिलायंस, टाटा कंज्यूमर के प्रवेश से पेय श्रेणी का होगा विस्तार: कोका-कोला इंडिया

Text Size:

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) कोका-कोला के अध्यक्ष (भारत और दक्षिण पश्चिम एशिया) संकेत रे ने मंगलवार को कहा कि पेय श्रेणी में रिलायंस रिटेल और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसी बड़ी कंपनियों का प्रवेश सकारात्मक है और इससे इस क्षेत्र के विस्तार में मदद मिलेगी।

उन्होंने यहां बातचीत में कहा कि बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के बावजूद दो घरेलू कंपनियों का प्रवेश एक ‘बड़ा अवसर’ है और कोका-कोला इंडिया बाजार को और बढ़ाने के लिए निवेश करेगी।

संकेत ने हालांकि कहा कि रिलायंस रिटेल और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के आने से स्थानीय स्तर पर कुछ चीजें बदल सकती हैं, लेकिन मूल्य निर्धारण पर असर नहीं पड़ेगा।

यह पूछे जाने पर कि नई कंपनियों के आने से बाजार की स्थिति कैसी होगी, उन्होंने कहा, ‘‘यह श्रेणी दैनिक उत्पादों की श्रेणी में सबसे कम है। कोक और पेप्सी के पास इसमें शामिल होने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है।’’

गौरतलब है कि रिलायंस रिटेल ने देश में शीतल पेय बाजार में प्रवेश करने के अपने इरादे का संकेत देते हुए घरेलू ब्रांड कैंपा कोला का अधिग्रहण किया था। वहीं, टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई टीसीपीएल पेय पदार्थ बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments