नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) मैरिको के अध्यक्ष हर्ष मारीवाला ने सोमवार को कहा कि उद्यमी देश को उच्च वृद्धि और समृद्धि की ओर ले जाएंगे, तथा कंपनियों को टिकाऊ वृद्धि के लिए एक परिवर्तनकारी ‘डिजिटल नजरिया’ अपनाने का सुझाव दिया।
डिजिटलीकरण की भूमिका पर मारीवाला ने कहा कि उद्योगों को अपनी डिजिटल पहल को प्राथमिकता देनी चाहिए और सही नजरिए के साथ व्यवसाय की वृद्धि के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
मारीवाला को सोमवार को एआईएमए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वृद्धि में उद्यमियों की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
मैरिको के अध्यक्ष ने एआईएमए स्थापना दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा, ‘‘उद्यमी हितधारकों के लिए बहुत ही संपत्ति बनाते हैं, चाहे वह स्वयं के लिए या सहयोगियों या ग्राहकों के लिए। उद्यमी ही भारत को आर्थिक वृद्धि के नए दौर में ले जाएंगे और हम अपनी वृद्धि के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रह सकते। केवल उद्यमी ही भारत को समृद्ध बनाएंगे।’’
मारीवाला, अपने एसेंट फाउंडेशन के जरिए पूरे भारत में 800 उद्यमियों के साथ काम कर रहे हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.