scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रवर्तन निदेशालय कर सकता है जेनसोल इंजीनियरिंग की जांच

प्रवर्तन निदेशालय कर सकता है जेनसोल इंजीनियरिंग की जांच

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रवर्तकों द्वारा कथित तौर पर धन की हेराफेरी और वित्तीय कदाचार की जांच कर सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक अलग मामले में महादेव बेटिंग ऐप घोटाले से जुड़े एक व्यक्ति के पास जेनसोल के कुछ लाख शेयर थे, जिन्हें संघीय जांच एजेंसी ने जब्त कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, ईडी सेबी की उस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहा है, जिसमें जेनसोल के प्रवर्तक भाइयों – अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी – को अपनी सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी द्वारा लिए गए ऋण का इस्तेमाल निजी उपयोग के लिए करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही दोनों भाइयों को विभिन्न उल्लंघनों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस मामले में ईडी धन शोधन रोधी कानून के तहत जांच शुरू कर सकता है।

सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एजेंसी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत विदेशी मुद्रा कानून के संभावित उल्लंघनों की भी जांच करेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments