नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लि. ने सोमवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उससे कुछ ग्राहकों के बारे में कुछ जानकारी मांगी है। यह मामला कंपनी के खिलाफ एक व्यक्ति की तरफ से कथित रूप से ‘दुर्भावनापूर्ण’ मकसद से दर्ज की गई पुरानी प्राथमिकी से संबंधित है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ईडी ने कुछ ग्राहकों के बारे में जानकारी मांगी है। यह मामला अप्रैल, 2021 में महाराष्ट्र के पालघर के गांव वाडा में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी द्वारा दायर ईसीआईआर (प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट) संख्या 07/एचयूआई/2021 से संबंधित है।’’
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने कहा कि उसके अधिकारियों ने सरकारी जांच एजेंसी को आंकड़े उपलब्ध करा दिये हैं।
भाषा रमण पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.