नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) ऊर्जा व्यापार मंच आईईएक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 में सालाना आधार पर करीब 14 प्रतिशत वृद्धि के साथ अभी तक का सर्वाधिक 110 अरब यूनिट (बीयू) का कारोबार किया।
कारोबार पहली बार किसी वित्त वर्ष में 100 अरब यूनिट के पार पहुंचा।
बयान के अनुसार, आईईएक्स (इंडियन एनर्जी एक्सचेंज) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 110 अरब यूनिट का कुल व्यापार किया जो सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
आईईएक्स के अनुसार, खंड-वार बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 में 75.39 लाख आरईसी (नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र) का कारोबार किया गया, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है। सरकार ने कई उपाय किए जिससे देश में आपूर्ति परिदृश्य बेहतर हुआ है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.