scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतमहामारी के अंत से निवेश चक्र को गति मिलेगी, पैदा होंगे रोजगार के अवसर : सीईए

महामारी के अंत से निवेश चक्र को गति मिलेगी, पैदा होंगे रोजगार के अवसर : सीईए

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) नवनियुक्त मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के उन्मूलन से चक्र निवेश को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान से इस दिशा में सफलता मिलने की उम्मीद है।

उन्होंने दिन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश की गई समीक्षा पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार ने निम्न आय वर्ग को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि जाहिर है कि विश्वास बहाली में वक्त लगेगा, क्योंकि उपभोक्ता खर्च में मंदी की वजह सिर्फ आय में कमी नहीं है, बल्कि महामारी और स्वास्थ्य संबंधी अनिश्चितता के कारण भी ऐसा हो रहा है।

नागेश्वरन ने कहा, ‘‘इसलिए एक बार जब महामारी के बादल छंट जाएंगे, और कई संपर्क सेवाएं महामारी से पहले के स्तर पर वापस आ जाएंगी, तो आय में बढ़ोतरी और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि निर्माण क्षेत्र में सुधार होने लगा है और यह देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाले क्षेत्रों में है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments