scorecardresearch
Monday, 15 September, 2025
होमदेशअर्थजगतकर्मचारियों, पेंशनभोगियों ने लंबित मांगों को लेकर कोल इंडिया मुख्यालय पर धरना दिया

कर्मचारियों, पेंशनभोगियों ने लंबित मांगों को लेकर कोल इंडिया मुख्यालय पर धरना दिया

Text Size:

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा) कोल इंडिया के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों ने सोमवार को कंपनी मुख्यालय पर धरना दिया गया। कंपनी के कर्मचारी और पेंशनभोगी पेंशन संशोधन, वेतन समानता और चिकित्सा लाभों में वृद्धि की मांग कर रहे हैं।

एक बयान में कहा गया कि यह प्रदर्शन ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जिक्यूटिव्स (एआईएसीई) और ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल पेंशनर्स (एआईसीपीए) द्वारा आयोजित किया गया था।

प्रतिभागियों ने पारदर्शिता और प्रशासन में सुधार के लिए कोयला मंत्रालय द्वारा हाल ही में की गई पहलो की सराहना की, लेकिन उन्होंने कहा कि कर्मचारी और पेंशनभोगी कल्याण पर समय पर कार्रवाई इस क्षेत्र में औद्योगिक सद्भाव और मनोबल बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है।

मांगों पर प्रकाश डालते हुए एक विस्तृत ज्ञापन कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद को सौंपा गया।

संघों ने कहा कि वे सरकार की प्रतिक्रिया के आधार पर आगे के कदमों के बारे में निर्णय लेंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments