नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी बेंगलुरू में करीब 20 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल के कार्यालय स्थलों के विकास पर 850 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
कंपनी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं मुख्य परिचालन अधिकारी विकास खडलोया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि प्रीमियम कार्यस्थलों की मांग मजबूत रहने की उम्मीद में कंपनी बेंगलुरू में कार्यालय स्थलों का विस्तार करने की रणनीति पर चल रही है।
खडलोया ने कहा, ‘‘हम बेंगलुरु में स्थित एम्बेसी टेक विलेज में 19 लाख वर्ग फुट क्षेत्र के विकास को शुरू कर वृद्धि के नए चक्र में कदम रख रहे हैं।’’
यह कार्यक्षेत्र चार इमारतों में विकसित किया जाएगा और इस पर 850 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।
इसके साथ देश के पहले सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट एम्बेसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी फिलहाल 46 लाख वर्ग फुट क्षेत्र का विकास कर रही है। वह चेन्नई में भी 50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र के एक आईटी पार्क के अधिग्रहण की संभावनाओं को परख रही है।
भाषा प्रेम मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.