scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएम्बेसी आरईआईटी ने बेंगलुरु में 335 कमरों वाला हिल्टन गार्डन इन होटल खोला

एम्बेसी आरईआईटी ने बेंगलुरु में 335 कमरों वाला हिल्टन गार्डन इन होटल खोला

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) एम्बेसी ऑफिस पार्क रीट ने बेंगलुरु में 335 कमरों वाला हिल्टन गार्डन इन होटल खोला है। एम्बेसी ऑफिस पार्क देश का पहला सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि यह होटल एम्बेसी मान्याता बिजनेस पार्क में स्थित है। 353 कमरों वाला होटल आगामी हिल्टन होटल्स एम्बेसी मान्याता कॉम्प्लेक्स का हिस्सा है। इन दोनों होटल में कुल मिलाकर 619 कमरे हैं।

एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी माइकल हॉलैंड ने कहा, ‘हिल्टन गार्डन इन के उद्घाटन के साथ, हम एम्बेसी मान्याता में एक और उच्च श्रेणी की सुविधा प्रदान करने पर खुश हैं।’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments