scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशअर्थजगतइमामी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये पर

इमामी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये पर

Text Size:

कोलकाता, सात नवंबर (भाषा) रोजमर्रा में इस्तेमाल का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मार्जिन में सुधार और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों में सतत वृद्धि के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है।

इमामी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 891 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

समीक्षाधीन तिमाही के लिए सकल मार्जिन 0.6 प्रतिशत बढ़कर 70.7 प्रतिशत हो गया, जो रणनीतिक लागत प्रबंधन को दर्शाता है। कंपनी की ब्याज, मूल्यह्रास, कर और परिशोधन से पहले की कमाई (ईबीआईटीडीए) समीक्षाधीन तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 250 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस दौरान ईबीआईटीडीए मार्जिन 1.1 प्रतिशत बढ़कर 28.1 प्रतिशत हो गया।

तिमाही के दौरान कंपनी ने हेलियोस लाइफस्टाइल में अपनी हिस्सेदारी 50.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 98.3 प्रतिशत कर ली।

कंपनी के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए चार रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments