scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतइमामी का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये पर

इमामी का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 261 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) प्रमुख कंपनी इमामी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.88 प्रतिशत बढ़कर 260.65 करोड़ रुपये रहा।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 232.97 करोड़ रुपये रहा था।

इमामी लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन आय 1.38 प्रतिशत बढ़कर 996.32 करोड़ रुपये हो गई जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 982.72 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) समीक्षाधीन तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 315 करोड़ रुपये रही। इस दौरान मार्जिन 1.70 प्रतिशत बढ़कर 31.6 प्रतिशत हो गया है।

इमामी लिमिटेड का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 681.45 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 2.36 प्रतिशत बढ़कर 1,013.03 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments