नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनी इमामी ने बृहस्पतिवार को पशुओं की देखभाल (पेट केयर) से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी कैनिस ल्यूपस सर्विसेज इंडिया में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि कैनिस ‘फर बॉल स्टोरी’ ब्रांड के तहत पालतू जानवरों को आयुर्वेदिक उपचार प्रदान करती है। यह पौधों और जड़ी-बूटियों से दवा बनाती है।
बयान में कहा गया है, ‘फर बॉल स्टोरी’ ब्रांड के तहत कैनिस ल्यूपस अपनी आयुर्वेदिक क्षमता के साथ पेट केयर श्रेणी में तेजी से बढ़ने पर ध्यान केंद्रित करेगी।’’
इमामी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा कि भारत में पेट केयर खंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। अब लोगों की खर्च योग्य आमदनी बढ़ने के बीच लोग विशेषरूप से कुत्ते पाल रहे हैं।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.