scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतओएनजीसी की बिक्री पेशकश में पात्र संस्थागत खरीदारों ने लगाई 4,854 करोड़ रुपये की बोलियां

ओएनजीसी की बिक्री पेशकश में पात्र संस्थागत खरीदारों ने लगाई 4,854 करोड़ रुपये की बोलियां

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) में सरकार की 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए बुधवार को बिक्री पेशकश (ओएफएस) की शुरुआत काफी सुगम तरीके से हुई। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड के लिए आरक्षित शेयरों को अधिक अभिदान मिल गया है। इस खंड में निवेशकों ने कुल 4,854 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं।

सरकार देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी में अपनी 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। ओएफएस में शेयर का न्यूनतम मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। सरकार की ओएफएस से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3.57 गुना अभिदान मिला। इस खंड में निवेशकों ने 30.35 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं। उनके लिए 8.49 करोड़ शेयर आरक्षित हैं।

संस्थागत निवेशकों की बोलियां 159.91 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक मूल्य पर 4,854 करोड़ रुपये बैठती हैं।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया कि ओएनजीसी के ओएफएस को गैर-खुदरा निवेशकों से काफी उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘निर्गम को मूल आकार पर 3.57 गुना अभिदान मिला। सरकार ने ग्रीन-शू विकल्प का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।’’

खुदरा निवेशकों के लिए बिक्री पेशकश बृहस्पतिवार को खुलेगी।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments