scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार 2021-22 में 38 प्रतिशत बढ़कर 10,203.5 करोड़ यूनिट पर

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार 2021-22 में 38 प्रतिशत बढ़कर 10,203.5 करोड़ यूनिट पर

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 में 38 प्रतिशत बढ़कर 10,203.5 करोड़ यूनिट रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 में यह 7,394.1 करोड़ यूनिट था।

आईईएक्स ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘संचयी रूप से वित्त वर्ष 2021-22 में कुल कारोबार रिकॉर्ड 38 प्रतिशत उछलकर 10,203.5 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया।’’

मार्च महीने में कुल 960.5 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। इसमें 870.2 करोड़ यूनिट परंपरागत बिजली बाजार और 39.2 करोड़ यूनिट हरित बिजली बाजार का कारोबार है। साथ ही 51.1 करोड़ यूनिट (5.11 लाख प्रमाणपत्र) का कारोबार आरईसी (नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र) बाजार में हुआ।

अगले 24 घंटे के लिये बिजली आपूर्ति वाले बाजार (डे अहेड मार्केट) में मार्च महीने में 585.8 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। मासिक आधार पर यह 4.4 प्रतिशत अधिक है। इसमें औसत बाजार समाशोधन मूल्य 8.23 रुपये प्रति यूनिट रहा। यह कीमत मासिक आधार पर 85 प्रतिशत और सालाना आधार पर 102 प्रतिशत अधिक है।

बयान के अनुसार, कीमत में वृद्धि का कारण गर्मी का बढ़ना है। इससे सभी राज्यों में बिजली की मांग बढ़ी है। दूसरी तरफ वैश्विक बाजार में ईंधन के दाम में तेजी से आयातित कोयले और गैस पर आधारित बिजलीघरों से उत्पादन कम हुआ है।

वहीं 11 दिन पहले विभिन्न अवधि के लिये बिजली आपूर्ति बाजार (टर्म अहेड मार्केट) में मार्च महीने में 82.3 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। यह सालाना आधार पर 251 प्रतिशत अधिक है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments