नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में कारोबार एक साल पहले की तुलना में अक्टूबर 2022 में 13 प्रतिशत घटकर 797.2 करोड़ यूनिट रह गया है।
आईईएक्स ने एक बयान में कहा कि कुल कारोबार में 40.3 करोड़ यूनिट हरित ऊर्जा खंड में हुआ। इसके अलावा नवीकरणीय ऊर्जा (आरईसी) बाजार में 3.58 लाख प्रमाणपत्रों का कारोबार हुआ।
आईईएक्स ने बयान में कहा, ‘‘अक्टूबर 2022 के दौरान एक्सचेंज में बिजली मात्रा सालाना आधार पर 13 प्रतिशत घटकर 797.2 करोड़ यूनिट रही। ’’
बयान के अनुसार, घरेलू कोयले की आपूर्ति में सुधार आने से आपूर्ति पक्ष के अवरोधक दूर हुए जिससे आईईएक्स में दामों में गिरावट आई।
भाषा
मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
