scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार जनवरी में 16 प्रतिशत बढ़ा

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में बिजली कारोबार जनवरी में 16 प्रतिशत बढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) बिजली बाजार इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) में जनवरी में कारोंबार सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 865.2 करोड़ यूनिट रहा।

आईईएक्स ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में परंपरागत बिजली श्रेणी में जनवरी में 865.2 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ जो पिछले साल इसी महीने में 724.5 करोड़ यूनिट था। वहीं हरित बिजली बाजार में 28 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ तथा नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्र का कारोबार 112.6 करोड़ यूनिट (11.26 लाख प्रमाणपत्र) रहा।’’

बयान के अनुसार, ‘‘बाजार में कुल मिलाकर इस साल जनवरी महीने में कारोबार मात्रा में 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’

अगले दिन की बिजली आपूर्ति के बाजार (डे अहेड मार्केट) में कारोबार सालाना आधार पर पांच प्रतिशत घटकर 528 करोड़ यूनिट रहा। जबकि औसत निपटान मूल्य 3.39 रुपये प्रति यूनिट रहा। यह सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत अधिक है जबकि मासिक आधार पर 4.1 प्रतिशत घटा है।

दैनिक, आपात स्थिति और साप्ताहिक समेत विभिन्न अवधि के लिये बिजली की खरीद/बिक्री बाजार (टर्म अहेड मार्केट) में 39 करोड़ यूनिट का कारोबार हुआ। यह मासिक आधार पर 11.6 प्रतिशत अधिक है।

बिजली की मांग को तुरंत पूरा करने वाला बाजार (रियल टाइम मार्केट) में कारोबार जनवरी, 2022 में 157.5 करोड़ यूनिट रहा। सालाना आधार पर यह 28 प्रतिशत अधिक है। इसमें औसत मासिक मूल्य 3.44 रुपये यूनिट रहा।

बयान के अनुसार, 27 जनवरी को कारोबारी सत्र के दौरान कुल 11.23 लाख नवीकरणीय ऊर्जा प्रमाणपत्रों का कारोबार हुआ।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments