scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतइलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी का 2,626 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 अप्रैल को खुलेगा

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी एथर एनर्जी का 2,626 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 अप्रैल को खुलेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता एथर एनर्जी लिमिटेड का बहुप्रतीक्षित 2,626 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 28 अप्रैल को खुलेगा।

यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) का यह पहला बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाला सार्वजनिक निर्गम होगा।

आईपीओ दस्तावेजों (आरएचपी) के अनुसार, एथर एनर्जी का तीन दिन का सार्वजनिक निर्गम 30 अप्रैल को बंद होगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली, एक दिन के लिए, 25 अप्रैल को खुलेगी।

प्रस्तावित आईपीओ 2,626 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.1 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश का संयोजन है।

एथर महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक दोपहिया कारखाने की स्थापना और कर्ज में कमी के लिए धन जुटाने का इरादा रखती है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा पिछले साल अगस्त में 6,145 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी करने के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी होगी जो सार्वजनिक होने की सोच रही है।

आईपीओ योजनाओं के अलावा, एथर एनर्जी अपनी शोध और विकास क्षमताओं का भी विस्तार कर रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments