नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने दिसंबर 2021 में समाप्त तिमाही में 161.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के आंकड़े नहीं दिए हैं।
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज के प्रवक्ता ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी पिछले साल सूचीबद्ध हुई थी और उसके पास चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह के ही अंकेक्षित आंकड़े हैं।
कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 81.25 करोड़ रुपये रहा था। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज कॉर्बन क्रेडिट की प्रमुख डेवलपर और आपूर्तिकर्ता है।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी की कुल आय 1,325 करोड़ रुपये रही है।
भाषा अजय प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.