scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतईआईएच का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 261.62 करोड़ रुपये

ईआईएच का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 261.62 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) ओबेरॉय और ट्राइडेंट ब्रांड के होटलों की मालिक एवं संचालक ईआईएच लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 261.62 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने मुनाफे में यह वृद्धि व्यवसाय और अवकाश दोनों क्षेत्रों में मांग में सुधार के दम पर दर्ज की है।

वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 247.59 करोड़ रुपये रहा था।

ईआईएच ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आमदनी 11 प्रतिशत बढ़कर 866 करोड़ रुपये हो गई, जबकि कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) 13 प्रतिशत बढ़कर 389 करोड़ रुपये रही।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 769.90 करोड़ रुपये रहा जबकि आमदनी 2,880 करोड़ रुपये रही।

ओबेरॉय ग्रुप के कार्यकारी चेयरमैन अर्जुन ओबेरॉय ने कहा, “यह ईआईएच लिमिटेड के लिए एक शानदार वर्ष रहा है, जिसने रिकॉर्ड वित्तीय परिणाम दिए हैं। हमारा मजबूत प्रदर्शन हमारी दीर्घकालिक दृष्टि, कामकाज के मजबूत तरीके और उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है…”

ईआईएच के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.5 रुपये प्रति शेयर (दो रुपये के अंकित मूल्य पर 75 प्रतिशत) के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments