नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) आयशर मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत बिक्री से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
आयशर मोटर्स ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जून तिमाही में 237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की आलोच्य तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 3,397 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,974 करोड़ रुपये थी।
दोपहिया खंड में कंपनी की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल की बिक्री तिमाही में 52 प्रतिशत बढ़कर 1,86,032 इकाइयां हो गई। पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही उसने 1,22,170 इकाइयां बेची थीं।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,154.55 रुपये पर बंद हुआ।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.