नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) विविध क्षेत्रों की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में 100 ‘ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं’ को बढ़ाने के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एक बयान में कहा गया है, ‘‘ईईएसएल उद्योग क्षेत्र में ऊर्जा दक्षता समाधान के उपयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासन के तहत एक संयुक्त उद्यम, ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के प्रदर्शन, उपलब्धि और व्यापार (पीएटी) योजना के तहत अधिसूचित विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में 100 ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं को बढ़ाने के लिए 150 करोड़ का निवेश करेगी।“
यह निवेश ईईएसएल की ऊर्जा दक्षता परियोजना स्पष्टीकरण (डीईईपी) का हिस्सा होगा।
परियोजना का उद्देश्य नवीन ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकियों को लागू करना और पीएटी योजना के तहत शामिल उद्योगों में बड़े पैमाने पर ऊर्जा दक्षता उपायों को लागू करना है।
बीईई ने ईईएसएल के साथ एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाकर उद्योगों को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। यह न केवल पीएटी योजना के तहत उनके आवंटित विशिष्ट ऊर्जा खपत (एसईसी) में कमी के लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता प्रदान करता है, बल्कि नवीन प्रौद्योगिकियों के लिए बाजार परिवर्तन का भी समर्थन करता है और इसमें पर्याप्त निवेश लाता है।
परियोजना के तहत, बीईई और ईईएसएल अपने सहयोगी दृष्टिकोण और विशेषज्ञता के साथ, पीएटी उद्योगों में आठ नवीन ऊर्जा दक्षता प्रौद्योगिकियों को तैनात करने का लक्ष्य रखते हैं। इसके लिए देशभर में 27 प्रदर्शन किए जाएंगे।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.