scorecardresearch
Sunday, 26 January, 2025
होमदेशअर्थजगतईडी ने चंडीगढ़ के रियल्टी समूह की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

ईडी ने चंडीगढ़ के रियल्टी समूह की 147 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में चंडीगढ़ के एक रियल एस्टेट समूह की 147 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियां कुर्क की हैं।

ईडी ने एक बयान में कहा कि कुर्क की गई परिसंपत्तियों में गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (जीबीपीपीएल), इसके निदेशक सतीश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, उनके सहयोगी अनुपम गुप्ता और नवराज मित्तल के वाणिज्यिक स्थल, आवास, कृषि भूमि और बैंक खाते शामिल हैं। कुर्क की गई परिसंपत्तियों का कुल मूल्य 147.81 करोड़ रुपये है।

एजेंसी ने बताया कि जीबीपीपीएल के निदेशकों ने अन्य लोगों की मिलीभगत से घर खरीदारों से जुटाये धन की हेराफेरी की। धोखाधड़ी से हासिल धन को विभिन्न चल-अचल संपत्तियों में निवेश किया गया, इन्हीं संपत्तियों की कुर्की की गई है।

बयान के मुताबिक, जांच में पता चला कि कंपनी ने खरीदारों से 478 करोड़ रुपये जुटाए और इन लोगों को फ्लैट, भूखंड तथा वाणिज्यिक स्थल देने का वादा कर उनके साथ धोखा किया। पीड़ित लोगों को न तो वादे के मुताबिक आवास आदि मिले और न ही उन्हें उनका पैसा वापस मिला।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments