scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशअर्थजगतईसीओआर ने 148 दिन में 10.05 करोड़ टन माल ढुलाई की

ईसीओआर ने 148 दिन में 10.05 करोड़ टन माल ढुलाई की

Text Size:

भुवनेश्वर, 28 अगस्त (भाषा) पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 26 अगस्त तक केवल 148 दिन में 10.057 करोड़ टन (एमटी) माल लादकर माल परिवहन में एक नया मानक स्थापित किया है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ईसीओआर को गत वित्त वर्ष 2023-24 में इसी आंकड़े तक पहुंचने में 152 दिन लगे थे। रेलवे ने 26 अगस्त 2024 तक माल ढुलाई में 3.37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.282 लाख टन अधिक है। तब 9.72 करोड़ टन की माल ढुलाई की गई थी।

पूर्व तटीय रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी तीन संभागों खुर्दा रोड, वाल्टेयर और संबलपुर ने कोयला, इस्पात संयंत्र के लिए कच्चा माल, लोहा व इस्पात, लौह अयस्क, सीमेंट, खाद्यान्न, उर्वरक, पीओएल (पेट्रोलियम, तेल व ‘लूब्रकेंट’), की माल ढुलाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments