भुवनेश्वर, दो जुलाई (भाषा) पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने अप्रैल से जून 2025 तक कुल 6.82 करोड़ टन माल ढुलाई की, जो 9.69 प्रतिशत की वृद्धि है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ईसीओआर ने पिछले साल इसी अवधि में 6.22 करोड़ टन माल ढुलाई की थी।
इस साल जून में माल ढुलाई 2.31 करोड़ टन तक पहुंच गई, जो पिछले साल इसी माह में 2.15 करोड़ टन की माल ढुलाई से 7.72 प्रतिशत की वृद्धि है।
अधिकारी ने बताया कि पूर्व तटीय रेलवे द्वारा दैनिक औसत माल ढुलाई वर्तमान में 7.5 लाख टन है, जिससे यह क्षेत्र चालू वित्त वर्ष (2025-26) के लिए अपने वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने बताया कि इस निरंतर वृद्धि का श्रेय कुशल योजना, बेहतर परिचालन प्रबंधन तथा कोयला, लौह अयस्क, सीमेंट और उर्वरक जैसे क्षेत्रों में माल ढुलाई ग्राहकों के साथ सक्रिय समन्वय को जाता है।
भाषा अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.