नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को संसद में पेश आम बजट के मुताबिक भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2021-22 में 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था का आकार महामारी से पहले 2019-20 के मुकाबले बढ़कर 101.3 प्रतिशत हो जाएगा।
बजट में आगे कहा गया कि तेजी से टीकाकरण और 2021-22 की तीसरी तिमाही में कई उच्च आवृत्ति संकेतकों में सुधार के चलते भारत की आर्थिक वृद्धि को बल मिला।
बजट दस्तावेजों में कहा गया, ‘‘राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी वार्षिक राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार भारत की वास्तविक जीडीपी के 2021-22 में 9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि 2020-21 में इसमें 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी।’’
बजट में कहा गया, ‘‘इसके साथ ही अर्थव्यवस्था 2019-20 के महामारी से पहले के उत्पादन के मुकाबले 101.3 प्रतिशत के स्तर पर आ जाएगी।’’
मांग पक्ष के बारे में बजट में कहा गया कि इसमें व्यापक सुधार देखने को मिला है।
दस्तावेजों के अनुसार, निवेश और निर्यात में महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले काफी सुधार हुआ है और निजी खपत भी बेहतर स्थिति में है।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.