scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था

बीते वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था

Text Size:

जम्मू, पांच अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर की आर्थिक वृद्धि दर पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 7.5 प्रतिशत रही। वित्त विभाग के विभिन्न कदमों से आर्थिक वृद्धि दर मजबूत रही। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह कहा।

विभाग ने पिछले साल परियोजनाओं को पूरा करने, राजस्व संग्रह बढ़ाने के साथ सार्वजनिक व्यय में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिये कई कदम उठाये।

केंद्र शासित प्रदेश का कर राजस्व संग्रह 2021-22 के दौरान 25.38 प्रतिशत बढ़ा है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अटल दुल्लो ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और वित्त वर्ष 2021-22 में सालाना आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रही।’’

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं, इससे पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों की आजीविका बेहतर हुई है।

दुल्लो ने कहा, ‘‘आजीविका में सुधार के लिये 15 लाख से अधिक लोगों को पीएम स्वनिधि जैसी वित्तीय समावेश से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोविड से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में वित्त विभाग ने वृद्धि को गति देने के लिये कई कदम उठाये।

अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का कर राजस्व संग्रह 2021-22 में 25.38 प्रतिशत बढ़ा।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments