नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) एबिक्सकैश लिमिटेड ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। कंपनी का आईपीओ से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है। कंपनी अमेरिकी बाजार नैस्डेक में सूचीबद्ध एबिक्स इंक की भारतीय इकाई है।
एबिक्सकैश द्वारा दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी यह राशि नए शेयर जारी कर जुटाएगी। कंपनी का बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाने का इरादा नहीं है।
इसके अलावा कंपनी 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन के विकल्प पर भी विचार कर सकती है। ऐसा होने पर निर्गम का आकार घटा दिया जाएगा।
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी अपनी अनुषंगी इकाइयों….एबिक्स ट्रैवल्स और एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी की कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.