scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतईजटैप ने दो वर्षों में राजस्व पांच गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा

ईजटैप ने दो वर्षों में राजस्व पांच गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी ईजटैप ने वर्ष 2024 तक अपने राजस्व को पांच गुना वृद्धि के साथ 750 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाएस नैम्बिसन ने पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा कि अंतरराष्ट्रीय विस्तार और मर्चेंट आधार में वृद्धि होने से कंपनी को अपने राजस्व में तीव्र वृद्धि की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि ईजटैप अपनी वृद्धि को रफ्तार देने के लिए अगले कुछ महीनों में करीब 450 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बना रही है जिसमें से 260 करोड़ रुपये प्राथमिक बाजार से जुटाए जाएंगे।

नैम्बिसन ने कहा, ‘ईजटैप की नजर वर्ष 2024 तक 750 करोड़ रुपये के राजस्व तक पहुंचने पर है। हम दिसंबर 2021 तक करीब 150 करोड़ रुपये के राजस्व आधार पर पहुंच चुके हैं। हमारा करीब 95 प्रतिशत राजस्व भारत से ही आता है लेकिन 2024 तक इसकी हिस्सेदारी को 80 प्रतिशत पर लाने की उम्मीद है।’

ईजटैप अमेजन, फ्लिपकार्ट, एयरटेल जैसी कंपनियों को सीधे और एचडीएफसी, एक्सिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंकों के साथ भागीदारी में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को वित्तीय प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर प्रदान करती है।

भाषा प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments