scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतईज माय ट्रिप ने यात्रा, पर्यटन क्षेत्र में छात्रों के लिये पाठ्यक्रम शुरू किया

ईज माय ट्रिप ने यात्रा, पर्यटन क्षेत्र में छात्रों के लिये पाठ्यक्रम शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) ‘ऑनलाइन’ यात्रा मंच ईज माय ट्रिप ने गरीब छात्रों को यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में करिअर बनाने में मदद के लिये कदम उठाया है। कंपनी ने इसके लिये 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति के साथ ‘एडवांस्‍ड सर्टिफिकेट’ पाठ्यक्रम शुरू किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि ईज माय ट्रिप एकेडमी के माध्‍यम से ‘एडवांस्‍ड सर्टिफिकेट’ पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें छात्रों को 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।

कंपनी ने कहा कि वह तीन महीने के इस पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी मदद करेगी।

कंपनी के अनुसार, 12वीं कक्षा उत्‍तीर्ण कर चुके या स्‍नातक अथवा समकक्ष डिग्री, मूलभूत जानकारी रखने वाले और यात्रा एवं होटल तथा संबंधित क्षेत्र में काम करने को इच्‍छुक छात्र पाठ्यक्रम के लिये आवेदन कर सकते हैं।

ईज माय ट्रिप के सह-संस्‍थापक रिकांत पिट्टी ने कहा, “क्षेत्र में कुशल कार्यबल की काफी कमी है…पर्यटन क्षेत्र में तेजी के बीच हम इस पहल के साथ संसाधनों की मांग एवं आपूर्ति के बीच अंतर को दूर कर रहे हैं।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments