scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतईजमाईट्रिप के संस्थापक ने मेकमाईट्रिप के बोर्ड सदस्यों के 'चीन से संबंधों' पर निशाना साधा

ईजमाईट्रिप के संस्थापक ने मेकमाईट्रिप के बोर्ड सदस्यों के ‘चीन से संबंधों’ पर निशाना साधा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) यात्रा मंच ईजमाईट्रिप के संस्थापक और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी मेकमाईट्रिप पर आरोप लगाया कि कंपनी के 10 में पांच निदेशकों का चीन से सीधा संबंध है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है कि मेकमाईट्रिप की रणनीतिक रूप से चार सबसे महत्वपूर्ण बोर्ड समितियों में तीन ‘स्पष्ट रूप से चीनी संबंधों वाले निदेशकों के नेतृत्व में हैं या उनसे काफी प्रभावित हैं।’

दूसरी ओर मेकमाईट्रिप ने पिट्टी के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार किया और भारतीय कंपनी होने के अपने पहले के रुख को बरकरार रखा। उसने कहा कि वह देश के सभी लागू कानूनों और आंकड़ों की गोपनीयता ढांचे का पूरी तरह से पालन करती है।

पिट्टी ने आरोप लगाया कि ”मेकमाईट्रिप के बोर्ड का आधा हिस्सा – 10 में पांच निदेशकों का चीन से सीधा संबंध है, जिसमें ट्रिप डॉट कॉम द्वारा की गई महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी शामिल हैं, जो चीनी स्वामित्व वाली कंपनी है।”

उन्होंने कहा, ”मेकमाईट्रिप इसे किसी वजह से प्रेरित आरोप के रूप में खारिज कर सकता है, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा दांव पर हो, तो चुप रहना कोई विकल्प नहीं है।”

पिट्टी ने मेकमाईट्रिप पर बंद दरवाजों के पीछे से नियंत्रण हासिल करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि ”रणनीतिक रूप से चार सबसे महत्वपूर्ण बोर्ड समितियों में तीन का नेतृत्व या तो स्पष्ट रूप से चीन से जुड़े निदेशकों द्वारा किया जाता है या वे उन्हें काफी प्रभावित करते हैं।”

इससे पहले बुधवार शाम को ईजमाईट्रिप के संस्थापक ने कहा था, ”भारतीय सशस्त्र बल चीन के स्वामित्व वाले एक मंच के जरिये रियायती टिकट बुक करते हैं, जिसमें रक्षा आईडी, मार्ग और तारीख दर्ज की जाती है। हमारे दुश्मन जानते हैं कि हमारे सैनिक कहां उड़ रहे हैं। इस खामी को उजागर करने वाले स्क्रीनशॉट संलग्न कर रहा हूं। इसे तत्काल ठीक करना चाहिए।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments