मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन कंपनी ई ट्रियो ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रिक वाहनों के वित्तपोषण मंच टर्नो के साथ मिलकर अगले 12 महीने में पूरे भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन तैनात करेगी।
ई ट्रियो ने बुधवार को बयान में कहा कि शुरुआत में इन वाहनों को दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में लगाया जाएगा जहां पर दोनों कंपनियों की मजबूत मौजूदगी है और फिर इस सेवा का विस्तार देश के अन्य हिस्सों तक किया जाएगा।
इसमें कहा गया कि ई ट्रियो और टर्नो अपनी दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी में काम करेंगे। इसके तहत ‘टूरो मैक्स’ वाहनों को लॉजिस्टिक्स और वाणिज्यिक परिवहन के काम में लगाया जाएगा।
ई ट्रियो ऑटोमोबाइल्स के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक कल्याण सी कोरिमेरला ने कहा, ‘‘टर्नो के साथ यह साझेदारी हमारी वृद्धि के एजेंडा के अनुकूल है। इससे भारतभर में अपने वाहनों की तैनाती में हमें मदद मिलेगी और हम अपने ग्राहकों को किफायती ईवी वित्तपोषण समाधान भी दे सकेंगे।’’
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
