scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतद्वारका एक्सप्रेसवे बना निवेशकों की पसंद, पांच साल में दाम हो गया दोगुना: प्रॉपइक्विटी

द्वारका एक्सप्रेसवे बना निवेशकों की पसंद, पांच साल में दाम हो गया दोगुना: प्रॉपइक्विटी

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिल्ली और गुरुग्राम को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेसवे एक आकर्षक रियल एस्टेट गंत्वय के रूप में उभरा है। पिछले पांच साल में एक्सप्रेसवे के आसपास की आवासीय इकाइयों का पेशकश मूल्य मजबूत मांग के दम पर करीब दोगुना होकर 18,668 प्रति वर्ग फुट हो गया है। प्रॉपइक्विटी ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘बेहतर सुविधाओं, अच्छी संपर्क व्यवस्था, तेजी से बढ़ती वाणिज्यिक गतिविधियों एवं कीमतों में बढ़ोतरी के बीच द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-एनसीआर के सबसे आकर्षक रियल एस्टेट गंतव्यों में से एक बन गया है।’

रियल एस्टेट आंकड़ों का विश्लेषण करने वाला मंच प्रॉपइक्विटी ने कहा, ‘‘द्वारका एक्सप्रेसवे में 2010-2024 के दौरान कुल 42,816 आवासीय इकाइयां पेश की गई हैं, जबकि इस अवधि में 41,899 इकाइयां बेची गयीं।’’

इस अवधि में परियोजना की पेशकश के समय निर्धारित मूल्य 397 प्रतिशत तक बढ़ गया है। यह 2010 में इसकी औसत दर 3,753 प्रति वर्ग फुट थी जो 2024 में बढ़कर 18,668 प्रति वर्ग फुट हो गई।

खासकर पिछले पांच साल में द्वारका एक्सप्रेसवे इलाका निवेशकों की खास पसंद बनकर उभरा है। वर्ष 2020 में पेशकश मूल्य 9,434 रुपये प्रति वर्ग फुट था जो 2024 में करीब दोगुना होकर 18,668 प्रति वर्गफुट हो गया।

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) समीर जसुजा ने कहा, ‘‘द्वारका एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मुख्य बाजार के रूप में उभरा है। 2025 से 2030 के बीच भी द्वारका एक्सप्रेसवे पर 18,000 से अधिक इकाइयां पेश होने की उम्मीद है। बढ़ती कीमतों को देखते हुए यह निवेश के लिए भी आकर्षक गंतव्य बन गया है।’’

एनएसई पर सूचीबद्ध पीई एनालिटिक्स लि. प्रॉपइक्विटी का स्वामित्व और संचालन करती है। यह देश का प्रमुख रियल एस्टेट आंकड़ा एवं विश्लेषण मंच है।

भाषा

रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments