कोलकाता, 29 अप्रैल (भाषा) दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने जलविद्युत स्रोत के लिए एसजेवीएन लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
डीवीसी ने कहा कि इन समझौतों से हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और पश्चिम बंगाल तथा झारखंड में उपभोक्ताओं के लिए स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
एसजेवीएन लिमिटेड के सुन्नी बांध और लुहरी स्टेज-1 जलविद्युत परियोजनाओं से बिजली मिलेगी। इससे पहले डीवीसी और एनएचपीसी के बीच इसी तरह के पांच पीपीए पर हस्ताक्षर हुए थे।
डीवीसी के सदस्य-सचिव जॉन मथाई ने बताया, ”इन पीपीए का मकसद हमारे वितरण व्यवसाय में हरित ऊर्जा दायित्वों को पूरा करना है।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.