scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअर्थजगतबेंगलुरु में बाढ़ प्रभावित इलाकों से ऑर्डर नहीं ले रही डंजो

बेंगलुरु में बाढ़ प्रभावित इलाकों से ऑर्डर नहीं ले रही डंजो

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) राशन के सामान की आपूर्ति करने वाली डंजो ने बेंगलुरु के बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपनी सेवाओं को रोक दिया है। शहर में नागरिकों और सोशल मीडिया पर लोगों ने यह कहा है।

रिलायंस रिटेल के समर्थन वाली डंजो 19 मिनट में डंजो डेली पर ऑर्डर की आपूर्ति का वादा करती है और यह सेवा बेंगलुरु समेत आठ शहरों में उपलब्ध है।

नाम न छापने की शर्त पर एक जानी-मानी कंपनी के कर्मचारी ने कहा, ‘‘डंजो बुधवार से बंद है। वे ऑर्डर स्वीकार नहीं कर रहे हैं।’’

बेंगलुरु के सोशल मीडिया धारकों ने ऐप का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें लिखा है, ‘‘डंजो डेली थोड़ी देर में वापस आ जाएगा।’’ इसका मतलब है कि सेवाएं थोड़ी देर में उपलब्ध होंगी।

डंजो के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा, ‘‘हमारे वितरण भागीदारों के प्रयासों ने भारी बारिश के कारण होने वाले प्रभाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमने अत्यधिक जलभराव वाले क्षेत्रों में डिलिवरी रोक दी है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि जिन मामलों में बारिश के कारण ऑर्डर में देरी होती है, कंपनी भागीदार की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपने ग्राहकों को सूचित कर देती है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments