scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतडंज़ो ने लागत कम करने के लिए गूगल को छोड़कर ज़ोहो कार्यस्थल में ली कर्मचारियों के लिए जगह

डंज़ो ने लागत कम करने के लिए गूगल को छोड़कर ज़ोहो कार्यस्थल में ली कर्मचारियों के लिए जगह

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) संकटग्रस्त वाणिज्य स्टार्टअप डंज़ो ने लागत को कम से कम एक तिहाई घटाने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को गूगल से ज़ोहो के कार्यस्थाल में स्थानांतरित कर दिया है।

उद्यम योजना के तहत गूगल कार्यस्थल की कीमत हर महीने प्रति उपयोगकर्ता करीब 1,600 रुपये है, जबकि ज़ोहो इसी तरह की पेशकश के लिए प्रति उपयोगकर्ता 489 रुपये लेता है।

डंज़ो के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा, ‘‘ यह नियमित व्यावसायिक निर्णय है। पहले कुछ दिनों में कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन अब उन सभी को दूर कर लिया गया है।’’

कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट ने शेयर बाजार को हाल ही में दी जानकारी में वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़कर 1,802 करोड़ रुपये होने के बाद उस पर संदेह व्यक्त किया था। यह घाटा पिछले वर्ष की तुलना में 288 प्रतिशत अधिक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments