scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसरसों की आवक बढ़ने से इसके तेल तिलहन के भाव टूटे

सरसों की आवक बढ़ने से इसके तेल तिलहन के भाव टूटे

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) मिले जुले कारोबार के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन, सोयाबीन दिल्ली तेल में गिरावट आई जबकि साधारण कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन इंदौर, सोयाबीन डीगम तेल, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मंडियों में सरसों की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहनों के भाव में गिरावट आई। इस तेल की ज्यादा खपत उत्तर भारत के राज्यों में है जबकि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे स्थानों पर सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे तेलों की अधिक खपत है। इसलिए सरकार को देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर मुख्य रूप से ध्यान देना होगा।

सूत्रों ने कहा कि खाद्यतेलों के निर्यात के लिए क्राफ्ट पेपर (गत्ते) से बने पैक का अधिक इस्तेमाल होता है और इस गत्ते की कीमत पिछले लगभग एक साल में लगभग दोगुनी हो गयी है। इसके महंगा होने से खाद्य तेलों के अलावा बाकी वस्तुओं की कीमतें बढ़ती हैं। इसलिए मौजूदा समय में इसके (गत्तों का) निर्यात पर रोक लगानी चाहिये। सरकार खाद्य तेलों का दाम कम करना चाहती है तो उसे हर उस पहलू को ध्यान देना होगा जो इन्हें महंगा बनाती हैं।

उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह निर्यात जारी रहा तो आगे चलकर इन गत्तों के दाम और भी बढ़ेंगे जिसका असर लगभग सभी चीजों पर आयेगा।

सूत्रों ने कहा कि मांग घटने से बिनौला में गिरावट आई जबकि मामूली कारोबार के बीच मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन इंदौर, सोयाबीन डीगम, सीपीओ और पामोलीन तेलों के भाव पूर्वस्तर पर ही बंद हुए।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,500-7,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली – 6,425 – 6,520 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,800 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,475 – 2,660 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,225 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,245-2,300 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,250 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,400 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,200।

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,100 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,800 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,100 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,800 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 7,500-7,550 रुपये।

सोयाबीन लूज 7,200-7,300 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments