नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख तथा हरियाणा और पंजाब की मंडियों में बिनौला की नई फसल की आवक शुरू होने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई। सोयाबीन तेल का आयात महंगा बैठने तथा पामोलीन के सस्ता होने के कारण मांग प्रभावित होने की वजह से सोयाबीन तेल-तिलहन कीमत पूर्वस्तर पर बनी रही। बाकी तेल-तिलहनों के भाव भी अपरिवर्तित रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कल बंद रहने के बाद मंगलवार को शिकॉगो एक्सचेंज में तीन प्रतिशत की गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग पौने तीन प्रतिशत की गिरावट है। विदेशी बाजारों में इस कमजोरी के रुख की वजह से लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतें दबाव में रहीं।
सूत्रों ने कहा कि पंजाब और हरियाणा की मंडियों में बिनौला फसल आना शुरू होने से बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई। जबकि अब जल्द ही मंडियों में मूंगफली की फसल भी आयेगी। सूत्रों ने कहा कि इस बार गुजरात में मूंगफली की फसल अच्छी है और नयी फसल आने के बाद 15-20 दिनों में मूंगफली के भाव भी टूटने के आसार हैं।
पामोलीन के सस्ता होने के कारण बाकी कोई तेल इसके सामने टिक नहीं पा रहा है। सस्ता होने के बीच कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन की छिटपुट मांग होने से सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि गिरावट के आम रुख के बीच मांग कमजोर होने से सरसों तेल-तिलहन के भाव भी हानि के साथ बंद हुए।
सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों के दाम लगातार नीचे जा रहे हैं पर वैश्विक कीमतों में आई इस गिरावट का लाभ आम उपभोक्ताओं को दिलाने के लिए सरकार को तेल उद्योग और संबंधित अंशधरकों की बैठक बुलाकर उनसे कीमतों को नीचे लाने की हिदायत देनी चाहिये।
मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,750-6,800 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6920-7085 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,665 – 2,855 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,135-2,225 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,165-2,280 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9,680 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,275-5,375 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 5,225- 5,325 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.