scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशअर्थजगतडुकाटी ने स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट उतारी, कीमत 12.89 लाख रुपये

डुकाटी ने स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट उतारी, कीमत 12.89 लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) लक्जरी बाइक बनाने वाली कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में ‘स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो’ मोटरसाइकिल बृहस्पतिवार को पेश की। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.89 लाख रुपये है।

डुकाटी इंडिया ने इसे भारतीय बाजार में पेश करते हुए कहा कि 1079 सीसी इंजन से लैस यह मोटरसाइकिल 86 हॉर्स पावर की ताकत पैदा करती है। इस मोटरसाइकिल को एयर-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ पेश कर डुकाटी ने इतिहास को नया कलेवर देने की कोशिश की है। पहली बार इस इंजन को पचास साल पहले वर्ष 1971 में डुकाटी 750जीटी में पेश किया गया था।

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्र ने कहा, ‘‘यह इस साल की हमारी पहली पेशकश है। स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट पीआरपी मोटरसाइकिल में प्रतिष्ठित एयर कूल्ड एल-ट्विन इंजन दिया गया है।’’

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments