scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशअर्थजगतडीएसएम फ्रेश फूड्स ने अव्योम फूडटेक में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

डीएसएम फ्रेश फूड्स ने अव्योम फूडटेक में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) डीएसएम फ्रेश फूड्स ने शुक्रवार को खाने के लिए तैयार उत्पादों की श्रेणी में प्रवेश के लिए अव्योम फूडटेक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। डीएसएम फ्रेश फूड्स जैपफ्रेश ब्रांड के तहत परिचालन करती है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह सौदा लगभग 7.5 करोड़ रुपये के नकद पूंजी निवेश के जरिये किया जाएगा। इस अधिग्रहण से कंपनी को विदेशी निर्यात बाजारों में विस्तार करने में भी मदद मिलेगी।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक डीएसएम फ्रेश फूड्स के निदेशक मंडल ने अव्योम फूडटेक में 51 प्रतिशत नियंत्रणकारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments