scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतड्रीमफॉक्स को पांच रेलवे स्टेशनों के लिए लाउंज सेवाओं का ठेका मिला

ड्रीमफॉक्स को पांच रेलवे स्टेशनों के लिए लाउंज सेवाओं का ठेका मिला

Text Size:

‍मुंबई, 31 मार्च (भाषा) आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही ड्रीमफॉक्स को नयी दिल्ली, अहमदाबाद, एर्नाकुलम, मदुरै और सियालदह रेलवे स्टेशनों पर प्रतीक्षालयों (लाउंज) में अपनी सेवाएं मुहैया कराने का ठेका मिला है।

गुरुग्राम की कंपनी ड्रीमफॉक्स सर्विसेज 51 प्रमुख हवाई अड्डों के लाउंज में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है। रेलवे के साथ कंपनी के अनुबंध के बाद रेलवे स्टेशनों पर ऐसी सेवाएं देने वाली यह एकमात्र कंपनी हो गई है। कंपनी अपने 1,000 से 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए नियामकीय मंजूरी का इंतजार कर रही है।

ड्रीमफॉक्स की संस्थापक-चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक एल पीटर कलात ने कहा, ‘‘हमें नयी दिल्ली, अहमदाबाद, एर्नाकुलम, मदुरै और सियालदह स्टेशनों के लाउंज में अपनी सेवाएं देने का ठेका मिला है। हम जल्द से जल्द सेवाओं को शुरू करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।’’

कलात ने सरकार की अगले चार वर्षों में 25 नए हवाईअड्डे बनाने की योजना को उनकी कंपनी के लिए एक बड़ा अवसर बताया।

फ्रॉस्ट एंड सुलिवन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2029-30 तक हवाईअड्डा सेवाओं में 5,385 करोड़ रुपये की उच्च वृद्धि दर्ज की जा सकती है क्योंकि 2040 तक प्रतिक्षालयों की संख्या 295 तक बढ़ने की उम्मीद है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments