नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड की दो सहायक कंपनियों – बीसीसीएल और सीएमपीडीआई – को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसके लिए मसौदा पत्र जल्द ही सेबी के पास दाखिल किए जाएंगे।
कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के निदेशक (व्यावसायिक विकास) देवाशीष नंदा ने सीआईआई खनन एवं निर्माण उपकरण सम्मेलन के अवसर पर कहा, ”हम जल्द ही डीआरएचपी दाखिल करने जा रहे हैं। हम उस पर काम कर रहे हैं।”
मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) एक प्रारंभिक दस्तावेज है, जिसे कोई कंपनी सार्वजनिक पेशकश के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल करती है।
नंदा ने आगे कहा कि आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) की नियुक्ति हाल में की गई है।
कोयला मंत्रालय ने पहले कहा था कि दोनों फर्मों – भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) को सूचीबद्ध किया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी कहा था कि आईपीओ लाने का समय बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा।
कोल इंडिया की सात कोयला उत्पादक सहायक कंपनियां और एक तकनीकी एवं परामर्श कंपनी है। कंपनी घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक योगदान करती है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.