हैदराबाद, 28 अक्टूबर (भाषा) फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड का संचयी कर पश्चात लाभ (पीएटी) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 1,112.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की जुलाई-सितंबर तिमाही में 992 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ कमाया था।
डॉ. रेड्डीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी पराग अग्रवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी की आय नौ प्रतिशत बढ़कर 6,305.70 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,763.20 करोड़ रुपये रही थी।
उन्होंने कहा कि बीती तिमाही में कंपनी ने अब तक सबसे अधिक बिक्री और मुनाफा दर्ज किया। यह मुनाफा अमेरिकी बाजार में नयी पेशकश से समर्थित है। कंपनी ने इस दौरान अमेरिकी बाजार में जेनेरिक रेवलिमिड (लेनिलेडोमाइड) कैप्सूल पेश किया था।
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.