scorecardresearch
Sunday, 9 November, 2025
होमदेशअर्थजगतडीपी वर्ल्ड भारत के बुनियादी ढांचे में पांच अरब डॉलर का करेगी निवेश

डीपी वर्ल्ड भारत के बुनियादी ढांचे में पांच अरब डॉलर का करेगी निवेश

Text Size:

मुंबई, 30 अक्टूबर (भाषा) लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड ने भारत में अपने एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त पांच अरब डॉलर का निवेश करने का संकल्प किया है जो निर्यात एवं घरेलू व्यापार दोनों को मजबूत करेगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह निवेश पिछले तीन दशकों में डीपी वर्ल्ड द्वारा भारत में किए गए तीन अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश के अतिरिक्त है। ये निवेश भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, बहुविध संपर्क को बढ़ावा देने और वैश्विक व्यापार में देश की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर केंद्रित हैं।

डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन (ग्रुप) सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा, ‘‘ डीपी वर्ल्ड लगभग तीन दशकों से भारत की वृद्धि का हिस्सा रही है। रणनीतिक साझेदारियों के साथ यह नया निवेश, भारत के समुद्री एवं लॉजिस्टिक्स उद्योग को आगे बढ़ाने तथा वैश्विक व्यापार में देश की स्थिति को मजबूत करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments