scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतडीओटी ने घरेलू दूरसंचार विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए चार कार्यबल गठित किए

डीओटी ने घरेलू दूरसंचार विनिर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए चार कार्यबल गठित किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने घरेलू दूरसंचार विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और अड़चनों को दूर करने के इरादे से चार कार्यबल का गठन किया है। एक आधिकारिक सूचना से यह जानकारी मिली है।

इस महीने की शुरुआत में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव की 42 दूरसंचार उपकरण विनिर्माता कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। बैठक में उन्होंने कंपनियों द्वारा उठाए गए मुद्दों को हल करने के लिए कार्यबल गठित करने की बात कही थी। उसके बाद चार कार्यबलों के गठन का फैसला हुआ है।

20 दिसंबर को जारी सूचना में कहा गया है कि कार्यबल में से एक के तहत दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार उपकरण आपूर्ति श्रृंखला परिवेश को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम पर सिफारिश मांगी है। इस कार्यबल की सह-अध्यक्षता सरकारी अनुसंधान शाखा सी-डॉट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर के उपाध्याय करेंगे।

सरकार ने 2016 में देश में मोबाइल फोन विनिर्माण परिवेश विकसित करने के लिए एक चरणबद्ध विनिर्माण कार्यक्रम अधिसूचित किया था।

वॉयस ऑफ इंडियन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (वॉयस) के महानिदेशक आर के भटनागर की नेतृत्व में गठित एक अन्य कार्यबल देश में 5जी उत्पादों के विकास और निर्माण के लिए नए अवसरों की पहचान करेगा, जो डिजिटल इंडिया, डेटा केंद्र, रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए जरूरी होंगे। ये कार्यबल 45 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments