scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतदूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम भुगतान की तिथि एक दिन बढ़ाकर 17 अगस्त की

दूरसंचार विभाग ने स्पेक्ट्रम भुगतान की तिथि एक दिन बढ़ाकर 17 अगस्त की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) दूरसंचार विभाग (डॉट) ने हाल ही में पूरी हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में सफल बोली लगाने वाली कंपनियों के लिए भुगतान की तारीख 17 अगस्त तक बढ़ा दी है।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार मुंबई और महाराष्ट्र सर्किलों में 16 अगस्त को बैंक अवकाश होने के कारण देय तिथि को एक दिन बढ़ा दिया गया है।

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी एक अगस्त को पूरी हुई और इसमें रिलायंस जियो, अडाणी डेटा नेटवर्क्स, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम हासिल किया था।

दूरसंचार विभाग ने 10 अगस्त को जारी एक आदेश में कहा, ‘‘डिमांड नोट के संबंध में… 16 अगस्त 2022 को मुंबई और महाराष्ट्र में बैंक अवकाश होने के कारण सक्षम प्राधिकारी ने भुगतान की देय तिथि को 16 अगस्त, 2022 से बढ़ाकर 17 अगस्त, 2022 करने का फैसला किया है।’’

देश में दूरसंचार स्पेक्ट्रम की अबतक की सबसे बड़ी नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आईं। रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये की बोली के साथ 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में बिके कुल स्पेक्ट्रम में से करीब आधा हिस्सा हासिल किया है।

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने 212 करोड़ रुपये में 400 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम खरीदा है। यह कुल बिके स्पेक्ट्रम के एक प्रतिशत से भी कम है। समूह ने उस बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है, जिसका उपयोग सार्वजनिक टेलीफोन सेवा में नहीं किया जाता है।

दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपये जबकि वोडाफोन आइडिया ने 18,799 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा है।

स्पेक्ट्रम हासिल करने वालों के पास पूरी राशि का अग्रिम भुगतान करने के अलावा 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान का विकल्प भी है।

यदि सभी सफल बोलीदाता किस्तों में भुगतान का विकल्प चुनते हैं, तो सरकार को नियत तारीख पर 13,412.58 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें रिलायंस जियो को 7,864.78 करोड़ रुपये देने होंगे। अडाणी डेटा नेटवर्क्स को 18.94 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल को 3,848.88 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया को 1,679.98 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments