scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनए दौर के उद्यमी मूल्यांकन का पीछा न करें, सपने सच करने में लगेंः सिंघानिया

नए दौर के उद्यमी मूल्यांकन का पीछा न करें, सपने सच करने में लगेंः सिंघानिया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) कपड़ा बनाने वाली कंपनी रेमंड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गौतम हरि सिंघानिया ने कहा है कि नए दौर के उद्यमियों को जुनून के साथ अपने सपनों को पाने के प्रयास करने चाहिए, मूल्यांकन के पीछे नहीं भागना चाहिए।

रेमंड सीईओ फोरम के विजेताओं के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में सिंघानिया ने कहा कि कारोबार के मूल्यांकन के पीछे भागना अस्थिरता लाने वाला कदम हो सकता है।

उन्होंने कहा कि आज के कारोबार ‘नकदी खर्च’ में विश्वास रखते हैं लेकिन परंपरागत कंपनी ‘नकदी प्रवाह’ में भरोसा रखती हैं और कारोबार के दोनों ही तौर-तरीके साथ-साथ चलेंगे।

कंपनी की ओर से जारी बयान में सिंघानिया के हवाले से कहा गया, ‘‘नए दौर के उद्यमी मूल्यांकन का पीछा करते हैं जो अस्थिरता लाने वाला हो सकता है इसलिए लाभ के लिए कारोबार करने का, नकदी प्रवाह के लिए प्रयास करने का पुराना तरीका महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा कि भारतीय लोग न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं और वैश्विक कार्यस्थलों पर भारतीय सीईओ की बढ़ती संख्या इसकी बानगी है।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments