scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतनवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर से नौ प्रतिशत बढ़ी: RAI

नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर से नौ प्रतिशत बढ़ी: RAI

सर्वे के मुताबिक सभी क्षेत्रों में खुदरा व्यवसायों ने महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले बिक्री में बढ़ोतरी का संकेत दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: खुदरा उद्योग के संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने कहा कि घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर नवंबर 2019 के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़ गई जो देश में सुधार का संकेत है.

हालांकि, आरएआई ने कहा कि ओमीक्रॉन वेरिएंट के चलते महामारी की तीसरी लहर की आशंका चिंता की वजह है.

आरएआई ने अपने खुदरा व्यापार सर्वे में कहा कि पिछले महीने वृद्धि दर 2020 के इसी महीने की तुलना में 16 प्रतिशत थी.

सर्वे के मुताबिक सभी क्षेत्रों में खुदरा व्यवसायों ने महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले बिक्री में बढ़ोतरी का संकेत दिया है. इस दौरान नवंबर 2019 की तुलना में पश्चिम भारत ने 11 प्रतिशत वृद्धि का संकेत दिया जबकि यह आंकड़ा पूर्व और दक्षिण भारत में नौ प्रतिशत और उत्तर भारत में छह प्रतिशत रहा.

आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने खुदरा प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘व्यापार में सुधार हो रहा है और हमें उम्मीद है कि यह रुख कायम रहेगा. हालांकि, ओमीक्रोन के चलते तीसरी लहर की चिंताएं हैं, जिससे सतर्कता बरती जा रही है.’


यह भी पढ़ें: विवादास्पद FRDI बिल में किए जा रहे ‘सुधार’, 2022-23 में फिर से पेश किए जाने की संभावना


share & View comments