scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसितंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री एक प्रतिशत घटकर 3,56,752 इकाई रही: सियाम

सितंबर में घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री एक प्रतिशत घटकर 3,56,752 इकाई रही: सियाम

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) सितंबर में भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 3,56,752 इकाई रह गई।

सितंबर, 2023 में कंपनियों ने डीलर को कुल 3,61,717 गाड़ियां भेजी थीं।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने एक बयान में कहा कि हालांकि, कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 20,25,993 इकाई हो गई। पिछले साल सितंबर में यह 17,49,794 इकाई थी।

सियाम ने कहा कि कुल तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 79,683 इकाई हो गई, जो सितंबर 2023 में 74,671 इकाई थी।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments