scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशअर्थजगतघरेलू बाजारों ने शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 846.64 अंक चढ़ा

घरेलू बाजारों ने शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 846.64 अंक चढ़ा

Text Size:

मुंबई, दो फरवरी (भाषा) घरेलू बाजारों ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी से वापसी की। सेंसेक्स में 800 से अधिक अंक का उछाल आया।

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक शुरुआती कारोबार में 846.64 अंक उछलकर 72,491.94 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 256.55 अंक चढ़कर 21,954 अंक पर रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। केवल एक्सिस बैंक के शेयर को नुकसान हुआ।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।

अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,879.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments